दूसरे के घर में तोड़फोड़ की कोशिश- डिप्टी सीएम को मिला सीएम का ऑफर

दूसरे के घर में तोड़फोड़ की कोशिश- डिप्टी सीएम को मिला सीएम का ऑफर

बेंगलुरु। विपक्ष में बैठे जनता दल सेक्यूलर के नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के घर में तोड़फोड़ की कोशिश करते हुए राज्य के डिप्टी सीएम को मुख्यमंत्री का बनाने का ऑफर देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी के तकरीबन डेढ दर्जन से अधिक विधायक उनके सीएम बनने की दशा में अपना समर्थन देने को तैयार हैं।

विधानसभा चुनाव के दौरान पर्याप्त बहुमत हासिल नहीं करते हुए विपक्ष में बैठने को मजबूर हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमार स्वामी ने राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डी के शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया है।

भारत के प्रधानमंत्री रहे एचडी देवेगौड़ा के बेटे कुमार स्वामी ने राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवाकुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि अगर वह आगे बढ़ना चाहते हैं तो जनता दल सेक्युलर के 19 विधायक उनका समर्थन करने के लिए तैयार हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब कर्नाटक में कांग्रेस के कई नेताओं ने दावा किया है कि जनता दल सेक्युलर के कुछ विधायक कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हैं।

इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री कुमार स्वामी के ऑफर पर राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर्स डीके शिवकुमार ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं ने एकजुट होकर विधानसभा का चुनाव लड़ा था, मुझे मुख्यमंत्री बनने की कोई जल्दी नहीं है। पार्टी नेतृत्व या किसी और से मैंने ऐसी कोई डिमांड भी नहीं की है।

Next Story
epmty
epmty
Top