सोनिया का राज्यसभा रास्ता रोकने की कोशिश- BJP ने जताई आपत्ति

सोनिया का राज्यसभा रास्ता रोकने की कोशिश- BJP ने जताई आपत्ति

नई दिल्ली। अपनी उम्र का हवाला देते हुए लोकसभा के बजाय राज्यसभा के रास्ते सदन में जाने के प्रयासों में लगी सोनिया गांधी का रास्ता रोकने की कोशिश करते हुए बीजेपी की ओर से कांग्रेस नेता के नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराई गई है।

शुक्रवार को राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार चुन्नीलाल गरासिया के इलेक्शन एजेंट एडवोकेट योगेंद्र सिंह तोमर ने सोनिया गांधी के राज्यसभा नामांकन पत्र पर आपत्ति दर्ज कराते हुए अपनी आपत्ति विधानसभा में प्रस्तुत की है।।

अधिवक्ता योगेंद्र सिंह ने अपनी इस आपत्ति में सोनिया गांधी की इटली में जो प्रॉपर्टियों का हवाला दिया गया है उसके विषय में संपूर्ण जानकारी मांगी गई है। योगेंद्र सिंह ने बताया है कि संविधान में यह प्रावधान है कि जब कोई भी एफिडेविट प्रस्तुत किया जाता है तो संबंधित व्यक्ति को अपनी संपूर्ण संपदा की जानकारी जैसे कि वह संपदा कहां-कहां है और उसकी क्या कीमत है तथा वह कितनी है यह सब कुछ देना अनिवार्य होता है।

परंतु सोनिया गांधी द्वारा राज्यसभा के नामांकन के लिए जो आवेदन भरा गया है उसमें प्रस्तुत किए गए एफिडेविट में सिर्फ इटली में प्रॉपर्टी होने की बात कही गई है जो कि संविधान के अनुसार उचित नहीं है।

अधिवक्ता की ओर से दर्ज कराई गई इस आपत्ति के बाद जब सोनिया गांधी से इस बाबत जवाब मांगा गया तो उन्होंने अपने जवाब में इटली के दो-तीन शहरों में प्रॉपर्टी होने की बात कही है। इसे लेकर भी भारतीय जनता पार्टी के वकील अभी तक संतुष्ट नहीं है। उनका कहना है कि सोनिया गांधी द्वारा संपूर्ण जानकारी अभी भी नहीं दी गई है‌ परंतु विधानसभा ने इस आपत्ति को खारिज कर दिया और सोनिया गांधी के आवेदन को स्वीकार कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top