पूर्व क्रिकेटर एवं भाजपा उम्मीदवार पर हमला-आई चोटें-कार क्षतिग्रस्त

पूर्व क्रिकेटर एवं भाजपा उम्मीदवार पर हमला-आई चोटें-कार क्षतिग्रस्त

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव में तमाम सुरक्षा बंदोबस्तों और केंद्रीय बलों की तैनाती के बावजूद राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। चुनाव प्रचार करने के लिए जा रहे पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी मिदनापुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अशोक डिंडा पर मंगलवार को अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान डिंडा को चोटें आना बताई जा रही हैं और उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से इस समूचे मामले की रिपोर्ट तलब की है।

मंगलवार को राज्य की पूर्वी मिदनापुर विधानसभा सीट से भाजपा द्वारा उम्मीदवार बनाए गए भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अशोक डिंडा अपने सहयोगियों के साथ मोयना में चुनाव प्रचार करने के बाद वापिस लौट रहे थे। इस दौरान अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर लाठियों और पत्थरों से हमला बोल दिया। शाम लगभग 4.30 बजे रोड शो करके लौट रहे काफिले पर किए गए हमले में अशोक डिंडा के कंधे में चोट लगी है। भाजपा प्रत्याशी अशोक डिंडा के मैनेजर ने बताया कि घटना मीना बाजार के सामने उस समय हुई जब हम लोग रोड शो करके लौट रहे थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि वहां पर एक टीएमसी का स्थानीय गुंडा शाहजहां अली मौजूद था और उसके साथ 100 से भी ज्यादा लोग थे। उन्होंने लाठी-डंडों, लोहे की राॅड और ईटों से अशोक डिंडा पर हमला बोल दिया। हमले से पूर्व उन्होंने सभी रास्ते जाम कर दिए थे। जिससे बचकर निकलने का कोई रास्ता नहीं रह गया था। दादा बीच वाली सीट पर बैठे हुए थे। सौभाग्य से जिस समय पथराव हुआ उन्होंने उस समय अपना सिर नीचे की तरफ कर लिया था। इसी बीच एक बड़ा सा पत्थर शीशा कार का शीशा तोड़ते हुए अंदर आया जो अशोक डिंडा के कंधे पर लगा। उधर टीएमसी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि यह भाजपा की अंदरूनी लड़ाई का नतीजा है। टीएमसी के जिला अध्यक्ष अखिल गिरी ने कहा है कि भाजपा के पुराने नेता डिंडा को उम्मीदवार के रूप में स्वीकार नहीं कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने उनके ऊपर हमला कर दिया है। इस घटना से टीएमसी का कुछ भी लेना देना नहीं है।

Next Story
epmty
epmty
Top