आम आदमी पार्टी के क़ाफ़िले पर हमला -2 कार्यकर्ता घायल

आम आदमी पार्टी के क़ाफ़िले पर हमला -2 कार्यकर्ता घायल

नई दिल्ली ।एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे पार्टी में हाल में शामिल हुए हीरा सह रियल इस्टेट कारोबारी महेश सवानी और पूर्व पत्रकार इशुदान गढ़वी के क़ाफ़िले पर जूनागढ़ ज़िले के लेरिया गांव में अज्ञात लोगों ने पथराव किया।

इस घटना में आप के दो कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं। महेश सवानी, इशुदान गढ़वी और उनकी गाड़ी में बैठे एक अन्य नेता प्रकाश राम को चोट तो नहीं आयी पर कार की कांच टूट गयी। अन्य कुछ वाहनों के भी शीशे टूट गए। तीनो दो दिन पहले सोमनाथ से शुरू हुई आप की राज्यव्यापी जन संवेदना यात्रा के तहत इस कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे थे। पार्टी ने इस घटना के पीछे सत्तारूढ़ भाजपा का हाथ बताया है। उक्त कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान भी आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया के साथ सोमनाथ में कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार किया था।

पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''अगर इशुदान और महेश भाई जैसे लोगों पर गुजरात में खुलेआम हमला हो रहा है तो तो गुजरात में कोई सुरक्षित नहीं है। ये हिंसा आपकी बौखलाहट है, आपकी हार है लोगों को अच्छी सहूलियतें देकर उनका दिल जीतिए, विपक्ष पर हमले कराकर उन्हें डराइए मत। ये लोग डरने वाले नहीं।''

इशुदान गढ़वी ने कहा कि गुजरात की हालत बिहार जैसी होती जा रही है।

दो दशक से अधिक समय से गुजरात में सत्ता में क़ाबिज़ भाजपा को हैरत में डालते हुए आप ने इस साल की शुरुआत में हुए स्थानीय चुनाव में सत्तारूढ़ दल का गढ़ कहे जाने वाले सूरत शहर में महानगरपालिका चुनाव में 27 सीटों पर अप्रत्याशित जीत हासिल की थी। पार्टी ने अगले साल होने वाले विधानसभा में सभी 182 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top