विधानसभा चुनाव- कांग्रेस नेता का CM आतिशी व MP संजय को नोटिस
नई दिल्ली। राजधानी में हो रहे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से करोड़ों रुपए लेकर चुनाव लड़ने के आरोपों के संबंध में कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मुख्यमंत्री आतिशी और सांसद संजय सिंह को मानहानि का नोटिस जारी किया है।
बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना तथा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के मानहानि के मामले के संबंध में नोटिस जारी किया है। मामले को लेकर आगामी 27 जनवरी को सुनवाई की जाएगी।
राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई अपनी शिकायत में नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा है कि 26 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री आतिशी और सांसद संजय सिंह की ओर से उनके और कांग्रेस पर मानहानि करने वाले आरोप लगाए गए थे।
संदीप दीक्षित का कहना है कि मुख्यमंत्री आतिशी और संजय सिंह ने कहा था कि संदीप दीक्षित ने केजरीवाल को हराने के लिए भारतीय जनता पार्टी से करोड़ों रुपए लिए हैं और वह भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी को हराने की साजिश रच रहे हैं।