इन दो राज्यों में विधानसभा चुनाव का हुआ ऐलान - इस तारीख को....
नई दिल्ली। इलेक्शन कमिशन की ओर से महाराष्ट्र एवं झारखंड में विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए देश की विभिन्न लोकसभा सीटों एवं विधानसभा क्षेत्र में इलेक्शन करने का ऐलान किया है। महाराष्ट्र में जहां एक चरण में चुनाव होंगे, वही झारखंड में दो चरणों के अंतर्गत विधानसभा का चुनाव कराया जाएगा।
मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव कराने का इलेक्शन कमिशन की ओर से ऐलान कर दिया गया है। महाराष्ट्र में एक ही चरण के अंतर्गत 20 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। दो चरणों में झारखंड में होने वाले चुनाव का मतदान 13 नवंबर एवं 20 नवंबर को होगा। दोनों ही राज्यों के चुनाव नतीजे एक साथ 23 नवंबर को ही डिक्लेअर किए जाएंगे।
मंगलवार को इलेक्शन कमिशन की ओर से देश के विभिन्न राज्यों की 48 विधानसभा सीटों के साथ दो लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव का ऐलान करते हुए इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
झारखंड में विधानसभा चुनाव का पहला चरण 18 अक्टूबर से आरंभ होगा। इस दिन इलेक्शन की अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी और 30 अक्टूबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 13 नवंबर को कराया जाएगा।
दूसरे चरण की अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी, जबकि 1 नवंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 20 नवंबर को मतदान मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना कराई जाएगी।
महाराष्ट्र में एक चरण में होने वाले चुनाव की अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी की जाएगी। नामांकन पत्रों की जांच 29 अक्टूबर को होगी। 4 नवंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान की तारीख 20 नवंबर निर्धारित की गई है। 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी।