विधानसभा चुनाव का हुआ एलान - जानिये कब होंगे इलेक्शन
नई दिल्ली। राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। 224 सीट पर एक चरण में चुनाव होंगे। आज से ही आदर्श अधिसूचना जारी हो गयी है ।
गौरतलब है कि आज चुनाव आयोग ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कर्नाटक में 5 करोड़ 22 लाख वोटर है, नए मतदाता को जोड़ने पर जोर दिया गया है तथा निष्पक्ष चुनाव कराना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग अपने घर से वोट डाल सकेंगे। 1 अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल हो जाएगी वह भी इस चुनाव में वोट कर सकेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 10 मई को मतदान होगा तथा 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे।
गौरतलब है कि साल 2018 में कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुआ था, जिनमें से भाजपा ने 104 सीटें तो कांग्रेस को 80 और जेडीएस को 37 सीटें मिली थी। इस चुनाव में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था इसके बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई और जेडीएस के कुमार स्वामी मुख्यमंत्री बने थे।
इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस में सेंध लगाई और कई विधायक बीजेपी के साथ आ गए जिससे गठबंधन की सरकार गिर गई और बीएस येदुरप्पा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी थी। बाद में बीएस येदुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था तो बसवराज बोम्मई वर्तमान में कर्नाटक के मुख्यमंत्री हैं। आज चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेंस कर कर्नाटक में चुनाव का ऐलान कर दिया है।