विधानसभा चुनाव-BJP कैंडिडेट की कार EVM बरामद- मचा घमासान

विधानसभा चुनाव-BJP कैंडिडेट की कार EVM बरामद- मचा घमासान

नई दिल्ली। असम में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच करीमगंज में भाजपा उम्मीदवार की कार से ईवीएम मिलने का मामला सामने आने से घमासान मच गया है। चुनाव आयोग ने करीमगंज के जिला निर्वाचन अधिकारी से इस बाबत रिपोर्ट मांगी है। जिस कार से ईवीएम बरामद की गई है वह कार पाथरकांडी से भाजपा द्वारा उम्मीदवार बनाये गये कृष्णेन्दु पाल की बताई जा रही है।

शुक्रवार को करीमगंज में भाजपा उम्मीदवार की कार के भीतर से ईवीएम बरामद होने का मामला सामने आते ही राजनीतिक हलकों में पूरी तरह से हड़कंप मच गया। पाथरकांडी विधानसभा सीट से भाजपा द्वारा उम्मीदवार बनाये गये कृष्णेंदु पाल की लावारिश मिली बोलेरो से ईवीएम बरामद हुई है। बृहस्पतिवार को असम में दूसरे चरण का मतदान समाप्त हुआ है। दूसरे चरण में 70.96 फीसदी मतदान हुआ है। इस बाबत सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें भाजपा उम्मीदवार की कार में कथित रूप से ईवीएम मशीन रखी हुई देखी जा रही है।

दरअसल इस मामले का भंडाफोड़ उस समय हुआ जब अतानु भुयन नाम के एक शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट किया। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि पाथरकांडी से भाजपा उम्मीदवार कृष्णेन्दु पाल की कार से ईवीएम मिलने के बाद स्थिति तनावपूर्ण है। उधर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत अन्य नेताओं ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाकर वीडियो की सत्यता की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि हर बार चुनाव के दौरान ऐसे वीडियो सामने आते रहे हैं। जिनमें निजी गाड़ियों में ईवीएम ले जाते हुए लोग पकड़े जाते हैं। अप्रत्याशित रूप से उनमें कुछ चीजें सामान्य होती हैं। वीडियो एक घटना के रूप में सामने आती है और फिर इसे झूठ और फर्जी बताकर खारिज कर दिया जाता। यह पहली बार नहीं हुआ है। बल्कि जहां भी चुनाव हुए हैं वहां इस तरह के मामले निकल कर सामने आए है।



Next Story
epmty
epmty
Top