विधानसभा उपचुनाव- पुलिस आई और कांग्रेस प्रत्याशी को उठाकर ले गई

विधानसभा उपचुनाव- पुलिस आई और कांग्रेस प्रत्याशी को उठाकर ले गई

भोपाल। राज्य की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव के मतदान के अंतर्गत वोट डालने से पहले ही पुलिस ने विजयपुर से इलेक्शन लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी को उठाया और अपनी कस्टडी में लेकर साथ चली गई। उधर पुलिस का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी को सुरक्षा की दृष्टि से साथ लिया है।

बुधवार को मध्य प्रदेश की विजयपुर एवं बुधनी विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव का मतदान तेजी के साथ चल रहा है। दोनों ही विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है।

इस बीच विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर इलेक्शन लड़ रहे मुकेश मल्होत्रा की पत्नी ने कहा है कि वोट डालने से पहले ही पुलिस ने उनके पति मुकेश मल्होत्रा को अपनी कस्टडी में ले लिया है।

उन्होंने बताया है कि पुलिस की तकरीबन 4-5 गाड़ियां आई और वह उनके पति को उठाकर अपने साथ ले गई। इस मामले को लेकर करहल टी आई भारत सिंह की ओर से दी गई सफाई में कहा गया है कि कांग्रेस कैंडिडेट मुकेश मल्होत्रा को पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से साथ लिया है और पुलिस द्वारा उन्हें अपनी गाड़ी से ही मतदान केंद्रों का निरीक्षण कराया जाएगा।

उधर विजयपुर के अंधीपुरा गांव के मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी के कार्य कर्ताओं पर उन्हें वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से इस बाबत शिकायत भी की है। उधर खाड़ी गांव के लोगों ने भी बूथ कैपचरिंग का आरोप लगाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top