विधानसभा उपचुनाव- निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को जड़ा थप्पड़
जयपुर। मतदान केंद्र पर मौजूद कांग्रेस के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
बुधवार को राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान मतदाताओं द्वारा की जा रही वोटिंग के बीच देवली- उनियारा विधानसभा सीट के समरावता मतदान केंद्र पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में इलेक्शन लड़ रहे कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा ने पोलिंग स्टेशन पर मौजूद एसडीम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया।
आरोप है कि एसडीएम के साथ हाथापाई करते हुए उन्हें थप्पड़ जड़ने वाले निर्दलीय उम्मीदवार समरावता मतदान केंद्र के भीतर जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे।
मौके पर मौजूद एसडीएम और पुलिस के जवानों ने जब उम्मीदवार को रोकने की कोशिश की तो उनकी एसडीएम और पुलिस के साथ हाथापाई हो गई। इस मामले को लेकर पोलिंग स्टेशन पर काफी देर तक अफरा तफरी मची रही।