ट्रक ड्राइवर की औकात पूछना कलेक्टर को बड़ा भारी - CM ने किया सस्पेंड

ट्रक ड्राइवर की औकात पूछना कलेक्टर को बड़ा भारी - CM ने किया सस्पेंड

भोपाल। भरी मीटिंग में ट्रक ड्राइवर को औकात बताने वाले कलेक्टर को मुख्यमंत्री ने सस्पेंड कर दिया है। इसी के साथ ही अधिकारियों को शालीनता से रहने की हिदायत भी दी है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में ट्रक ड्राइवर की हिट एंड रन मामले को लेकर चल रही हड़ताल के बीच मध्य प्रदेश के शाजापुर के कलेक्टर किशोर कन्याल ने ट्रक ड्राइवर की मीटिंग बुलाई थी। आरोप है कि इस मीटिंग ट्रक ड्राइवर ने बैठक में कलेक्टर से कहा कि तीन दिन हमारी हड़ताल है, इसके बाद हम कुछ भी करेंगे।

ड्राइवर की इस बात पर कलेक्टर किशोर कन्याल को गुस्सा आ गया और उन्होंने ड्राइवर से कहा कि फालतू बात मत करना यहां पर, क्या करोगे, क्या औकात है तुम्हारी। कोई कानून अपने हाथ में लगा यह बात समझ लीजिए।

जब यह मामला मुख्यमंत्री मोहन सिंह यादव की संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने शाजापुर के कलेक्टर किशोर कन्याल को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। इस कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम गरीब, कमजोर लोगों के उत्थान के लिए काम करते हैं, ऐसे में प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी है कि उसे गरीब और कमजोर व्यक्ति का सम्मान करने के साथ-साथ उसके साथ सम्मान से पेश आना चाहिए। मुख्यमंत्री मोहन यादव की इस कार्रवाई से मध्य प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top