हारते ही खुली BJP नेताओं की जुबान- बोले राज्यमंत्री थानों तहसीलों....
मेरठ। लोकसभा चुनाव- 2024 में भारतीय जनता पार्टी को उम्मीद के मुताबिक कामयाबी नहीं मिलने के बाद अब पार्टी नेताओं की जुबान खुलने लगी है। दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने थानों एवं तहसीलों में हो रही उगाही को चरम पर होना बताते हुए अफसरों पर हार का ठीकरा फोड़ा है। दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के बयान को लेकर जब हलचल शुरू हुई तो उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो को डिलीट कर दिया है।
बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला ने बीजेपी को मिली हार का ठीकरा पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों के सिर पर फोड़ते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के थानों से लेकर तहसीलों तक बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। इसी भ्रष्टाचार की वजह से भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव 2024 में करारी हार मिली है।
दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के पोस्ट किए गए वीडियो को लेकर जब चारों तरफ हलचल शुरू हुई तो हाई कमान की कार्यवाही से बचने के लिए उन्होंने थोड़ी देर बाद ही पोस्ट को डिलीट कर दिया है। दर्जा राज्य मंत्री सुनील भराला का कहना है कि पार्टी के नेता एक दूसरे को लोकसभा चुनाव में मिली हार के लिए जिम्मेदार नहीं ठहरायें, क्योंकि यह हार पार्टी कार्यकर्ताओं की वजह से नहीं हुई बल्कि अफसरों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की वजह से हुई है।
उन्होंने कहा है कि हम थानों में होने वाले भ्रष्टाचार और तहसील के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में असफल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी हाई कमान की ओर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सुनील भराला को पड़ोसी लोकसभा सीट बिजनौर का प्रभारी बनाया गया था। बिजनौर लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में एनडीए के घटक दल रालोद के चंदन चौहान को जीत हासिल हुई है।