जीत हासिल होते ही एमएलए ने बदला रंग- झाड़ू छोड़ होंगे भाजपाई
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में मिली जीत के साथ ही आम आदमी पार्टी के एमएलए का हृदय परिवर्तन हो गया है। जिसके चलते वह भगवा चोला धारण कर अब बीजेपी में शामिल होने के लिए जा रहे हैं।
दरअसल हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भूपत भयाणी आम आदमी पार्टी से टिकट हासिल करते हुए चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे थे। मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में भूपत भयाणी का अपने जनप्रतिनिधि के तौर पर चयन करते हुए उन्हें विधानसभा में जाने का मौका दे दिया।
लेकिन आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल करते ही भूपत भयाणी ने अपना रंग दिखाते हुए पार्टी से पल्ला छुड़ाने का इंतजाम कर लिया। राज्य की चिसादर विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए भूपत भयाणी अब बीजेपी में शामिल होने की तैयारी में जुट गए हैं। जानकारी मिल रही है कि आम आदमी पार्टी के एमएलए भूपत भयाणी सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के गांधीनगर स्थित कार्यालय पर पहुंचकर भगवा चोला धारण करेंगे। इस दौरान गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के हिस्से में 5 सीटें आई हैं और जीत हासिल करने के साथ ही अब आम आदमी पार्टी के एमएलए में भगदड़ मचनी शुरू हो गई है।