मंत्रिमंडल गठित होते ही खड़कने लगे बर्तन- बागी हुए MLA ने एकनाथ....
मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल के गठन के साथ ही बर्तन खड़कने शुरू हो गए हैं, शिवसेना शिंदे के विधायक ने खुली बगावत का बिगुल बजाते हुए मंत्री नहीं बनने को लेकर एकनाथ शिंदे को जमकर खरी खरी सुनाई है।
सोमवार को महाराष्ट्र में हुए मंत्रिमंडल के गठन के साथ ही मंत्री नहीं बन पाए विधायकों की नाराजगी सामने आनी शुरू हो गई है।
रविवार को हुए कैबिनेट विस्तार में मंत्री नहीं बनने से नाराज शिवसेना एवं एनसीपी विधायकों का गुस्सा निकलकर बाहर आने लगा है। ऐसे कई नेता है जो लगातार जीतते आने के बावजूद मंत्री नहीं बनाए गए हैं।
सबसे बड़ी मुश्किल पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामने आकर खड़ी हो गई है, उनकी पार्टी के विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने विदर्भ के संयोजक एवं उप नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है।
इतना ही नहीं त्यागपत्र देने वाले विधायक ने खुलकर नाराजगी जाहिर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को खरी खोटी सुनाते हुए कहा है कि मुझे अब ऐसा लग रहा है कि मैंने शिवसेना शिंदे का साथ देकर जिंदगी की सबसे बड़ी गलती कर दी है।