ममता की धमकी मिलते ही भाजपा नेता भागे पुलिस के पास- शुभेंदु ने...

ममता की धमकी मिलते ही भाजपा नेता भागे पुलिस के पास- शुभेंदु ने...

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भाजपा नेताओं को दी गई जेल भेजने की धमकी के बाद नेता प्रतिपक्ष भागते हुए पुलिस के पास पहुंचे हैं और शिकायत दर्ज कराई है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भाजपा नेताओं को दी गई यह धमकी कि अगर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किया गया तो वह भी भाजपा के नेताओं को गिरफ्तार करके जेल भेजेंगी।

शनिवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता की इस धमकी से शायद डर कर पुलिस के पास पहुंचकर ममता बनर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किया गया तो वह भी भाजपा के लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजेंगी।।

शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि मैंने हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी को अपनी शिकायत ईमेल के माध्यम से भेजते हुए उनसे अनुरोध किया है कि वह नेताजी इनडोर स्टेडियम में की गई टिप्पणी के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए कार्यवाही करें। शुभेंदु अधिकारी का आरोप है कि ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी की ओर से हमारे आठ लोगों को गिरफ्तार करने की शपथ लेते हुए धमकी दी है।

epmty
epmty
Top