महंगाई को लेकर उठाई आवाज तो मिली गिरफ्तारी

महंगाई को लेकर उठाई आवाज तो मिली गिरफ्तारी

गाजियाबाद। डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के रोजाना बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाल रहे कांग्रेसजनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बस में भरकर पुलिस लाइन भेज दिया।

बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता देश में रोजाना बढ़ रही डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस सिलेण्डर की कीमतों के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए शहर कोतवानी इलाके में इकट्ठा हुए। आरोप है कि महानगर की सड़कों पर शहर कोतवाली इलाके में महंगाई के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने समझा बुझाकर विरोध प्रदर्शन करने से रोका। जिसको लेकर कांग्रेसी आग बबूला हो गए और वह विरोध प्रदर्शन करने पर अडे रहे। उन्होंने कहा कि महंगाई के खिलाफ आवाज उठाना सभी का अधिकार है लेकिन पुलिस उन्हें अपनी आवाज उठाने से रोक रही है। प्रदर्शनकारी लगातार सड़क पर महंगाई के खिलाफ जब नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ते रहे तो पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सभी को हिरासत में ले लिया।

काफी गहमागहमी के बीच गिरफ्तार किए गए सभी कांग्रेसजनों को बसों में भरकर पुलिस लाइन ले जाया गया। गौरतलब है कि देश में इस समय रोजाना सरकारी तेल कंपनियो द्वारा डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है। 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बृहस्पतिवार को ही 25.00 रूपये की बढोत्तरी की गई हैं। जिसके चलते लगभग 3 माह पहले करीब 500 रूपये का मिल रहे रसोई गैस सिलेंडर के अब उपभोक्ताओं को 800 रूपये चुकाने पड़ रहे हैं। इसी तरह देश के कई हिस्सों में पेट्रोल के दाम 200 रूपये प्रति लीटर से ऊपर जा पहुंचे हैं। डीजल भी पेट्रोल की तरह उछल कूद मचाता हुआ आगे की तरफ बढ़ रहा है। जिससे ट्रांसपोर्टरों द्वारा माल भाड़े में बढ़ोतरी का असर बाजार में आवश्यक वस्तु पर पड़ता दिखाई दे रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top