पात्रा चॉल घोटाले में अरेस्ट संजय रावत की पेशी आज- हो रहे प्रदर्शन

पात्रा चॉल घोटाले में अरेस्ट संजय रावत की पेशी आज- हो रहे प्रदर्शन

मुंबई। पात्रा चॉ घोटाला मामले में फंसे शिवसेना के सांसद संजय राऊत को देर रात गिरफ्तार करने के बाद आज उन्हें मेडिकल जांच पड़ताल के बाद पी एम एल ए कोर्ट में पेश किया जाएगा। महाराष्ट्र के 4 शहरों में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। अदालत परिसर के इर्द-गिर्द 2 सैकड़ा सुरक्षाकर्मियों को एहतियात के तौर पर लगाया गया है। ईडी दफ्तर और अस्पताल के बाहर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लांड्रिंग के आरोप में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को 6.30 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की ओर से राउत को गिरफ्तार करने का एक्शन लिया गया है। संजय राऊत रविवार को शाम 5.30 पर हिरासत में लिए जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पर पहुंचे थे।

संजय राउत की प्रवर्तन निदेशालय की ओर से की गई गिरफ्तारी के बाद उनके भाई सुनील राउत ने कहा है कि गलत तरीके से संजय राउत को गिरफ्तार किया गया है। हमें गिरफ्तारी के संबंध में कोई कागज भी नहीं दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा संजय राउत से डरती है इसलिए उनकी गिरफ्तारी कराई गई है।

उधर संजय राउत की गिरफ्तारी के विरोध में जलगांव, नागपुर, पिंपरी चिंचवड़ और पुणे में शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। पुणे एवं पिंपरी चिंचवड़ में पुलिस द्वारा पुलिस द्वारा कई शिवसैनिकों को हिरासत में लिया गया है।

epmty
epmty
Top