40 स्टार प्रचारकों की फौज बनाएगी BJP के पक्ष में माहौल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की रामपुर एवं आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की फौज प्रचार के मैदान में उतरकर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं को लामबंद करने का माहौल बनाएगी।
बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से भारत निर्वाचन आयोग को उत्तर प्रदेश की रामपुर एवं आजमगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के संबंध में 40 स्टार प्रचारक नेताओं की सूची भेजी गई है। जिसका चुनाव आयोग की ओर से अनुमोदन भी कर दिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को भेजी गई स्टार प्रचारकों की सूची में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, राधा मोहन सिंह, सुनील ओझा, केंद्रीय मंत्री संजीव चौधरी, डॉ महेंद्र नाथ पांडे, मुख्तार अब्बास नकवी, साध्वी निरंजन ज्योति, एसपीएस सिंह बघेल, खुशाल किशोर, पंकज चौधरी, बीएल वर्मा, सूर्य प्रताप शाही, दिनेश शर्मा, धर्मपाल सिंह, भूपेंद्र चौधरी, बेबी रानी मौर्य, नंदकिशोर गुप्ता नंदी, अरविंद कुमार शर्मा, अनिल राजभर, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, असीम अरुण, गिरीश यादव, जसवंत सैनी, बलदेव औलख, विजय लक्ष्मी गौतम, विनोद सोनकर, रवि किशन, सकलदीप राजभर, हरिनारायण राजभर, प्रवीण निषाद, रविंद्र कुशवाहा, संगीता यादव, अनूप गुप्ता, मोहित बेनीवाल एवं धर्मेंद्र सिंह को शामिल किया गया है।