निकाय चुनाव में APP ने घोषित किए चेयरमैन पद के उम्मीदवार- जानिए कौन

संभल। आम आदमी पार्टी ने चार निकाय के चेयरमैन पद के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। रुहेलखंड जोन के अध्यक्ष मोहम्मद हैदर ने इनकी घोषणा की।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय के चुनाव चल रहे हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान आम आदमी पार्टी ने संभल जनपद में चेयरमैन पद के चार प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इनमें से संभल नगर पालिका से फिजा खानम, नगर पालिका परिषद से मुकेश कुमार, नगर पंचायत गुन्नौर से भगवान देई व नगर पंचायत बवराला से अरविंद कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है।
Next Story
epmty
epmty