बसपा में फिर नया कांड- अब आकाश के पिता आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर....

बसपा में फिर नया कांड- अब आकाश के पिता आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर....

लखनऊ। उठा पटक के दौर से गुजर रही बहुजन समाज पार्टी में अब एक बार फिर से नया कांड हो गया है। बसपा मुखिया ने अब भतीजे आकाश आनंद के पिता और अपने भाई आनंद कुमार को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया है। हालांकि वह अभी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने रहेंगे।

बुधवार को समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बीते दिनों ही बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से सुशोभित किए गए भतीजे आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार को भी अब पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया है।


उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा है कि काफी लंबे समय से निस्वार्थ सेवा एवं समर्पण के साथ कार्यरत बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार जिन्हें अभी हाल ही में पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद पर नियुक्त किया गया था, उन्होंने पार्टी एवं मूवमेंट के हित के मददेनजर एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है। जिसका उन्होंने स्वागत करते हुए कहा है कि आनंद कुमार पहले की तरह बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा निर्देशन में पूर्ववत अपनी जिम्मेदारियां को निभाते रहेंगे।

उन्होंने लिखा है कि अब उनकी जगह यूपी के जिला सहारनपुर निवासी रणधीर बेनीवाल को बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर की नई जिम्मेदारी दी गई है।

उन्होंने लिखा है कि इस प्रकार अब राम जी गौतम राज्यसभा सांसद तथा रणधीर बेनीवाल दोनों बीएसपी नेशनल कोऑर्डिनेटर के रूप में सीधे तौर पर मेरे दिशा निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियां को संभालेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह लोग पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ काम करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top