गिरा एक और MLA का विकेट- इस विधायक की सदस्यता हुई रद्द
नई दिल्ली। एलटीसी घोटाले में अदालत की ओर से 3 साल की सजा सुनाए जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के विधायक का विधानसभा के भीतर विकेट गिर गया है। अदालत के फैसले के बाद बोल्ड डिक्लेअर किए गए विधायक की सदस्यता रद्द किए जाने की अधिसूचना जारी करते हुए सचिवालय ने एमएलए की सीट को रिक्त घोषित कर दिया है।
शुक्रवार को बिहार विधानसभा सचिवालय ने मुज़फ़्फ़रपुर के बुढनी विधानसभा सीट के राष्ट्रीय जनता दल के विधायक अनिल सहनी की सदस्यता को को रद्द किए जाने का ऐलान किया है। बर्खास्त किए गए एमएलए के राज्यसभा सांसद कार्यकाल के दौरान हुए एलटीसी घोटाले में उन्हें 3 साल की सजा होने के बाद सचिवालय की ओर से एमएलए को बर्खास्त किये जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसमें कूढनी सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है।
सचिवालय ने निर्वाचन आयोग को आगे की कार्यवाही करने के लिए बाकायदा चिट्ठी भी जारी कर दी है। बर्खास्त किए गए एमएलए पर आरोप है कि बिना यात्रा किये फर्जी टिकट के माध्यम से उन्होंने एलटीसी क्लेम किया था।
बिहार के भीतर जनता दल यूनाइटेड के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनने के 2 महीने के भीतर आरजेडी के दो मंत्रियों के इस्तीफे हो चुके हैं। अब अनिल सहनी के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद विपक्ष अब आरजेडी के ऊपर ताबड़तोड़ अपने निशाने साध रहा है।
विधान सभा सचिवालय से एमएलए की सदस्यता रद्द करने संबंधी पत्र जारी होने के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल के खेमे के भीतर चौतरफा अफरा-तफरी मची हुई है