बसपा को फिर झटका-6 एमएलए के साथ एक भाजपाई भी साइकिल पर सवार

बसपा को फिर झटका-6 एमएलए के साथ एक भाजपाई भी साइकिल पर सवार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले झटके पर झटका झेल रही बहुजन समाज पार्टी को आज एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। बसपा के आधा दर्जन विधायक हाथी से उतरकर साइकिल पर सवार हो गए हैं। एक भाजपा विधायक ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेते हुए साइकिल का हैंडल थाम लिया है।

शनिवार को बहुजन समाज पार्टी तथा भारतीय जनता पार्टी को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब बसपा के छह और भारतीय जनता पार्टी का एक विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो गया है। राज्य मुख्यालय पर आयोजित किए गए समारोह में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी को अलविदा कह कर आए 6 विधायकों हाजी मुजतबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद, सुषमा पटेल, असलम चौधरी, हरगोविंद भार्गव और असलम राईनी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। भारतीय जनता पार्टी के भी एक विधायक सीतापुर से भाजपा विधायक राकेश राठौर का समाजवादी पार्टी में स्वागत करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उनके गले में भी पार्टी का पटका पहनाया और उन्हें समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को आज पार्टी छोड़ने वाले आधा दर्जन विधायकों की वजह से बड़ा झटका लगा है। उधर समाजवादी पार्टी में जिस तरह से एक के बाद एक भाजपा और बसपा समेत विभिन्न दलों के नेता शामिल हो रहे हैं उससे समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभर रही है और लगातार मजबूत होती नजर आ रही है।



Next Story
epmty
epmty
Top