अखिलेश को एक और बडा झटका-पूर्व मंत्री ने थामा बीजेपी का दामन
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया को एक और बड़ा झटका दिया है। समाजवादी पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने से नाराज हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री साइकिल से उतरकर भगवा चोला धारण करते हुए भाजपा के सदस्य बन गए हैं। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं में शामिल पूर्व मंत्री ने राजधानी दिल्ली में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
बृहस्पतिवार को प्रतापगढ़ की राजनीति में उस समय एक बड़ा बदलाव आ गया, जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बड़ा झटका देते हुए टिकट कटने से नाराज पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवाकांत ओझा भगवा चोला धारण करते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। समाजवादी पार्टी की साइकिल से उतरकर राजधानी दिल्ली में पहुंचे पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं की मौजूदगी में भगवा चोला धारण करते हुए बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद अब प्रतापगढ़ में एक बार फिर से सियासत गरम हो गई है। माना जा रहा है कि टिकट कटने से आहत हुए पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने अखिलेश यादव के विरुद्ध बगावत कर दी थी और वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए कई दिन से राजधानी दिल्ली में डेरा डाले हुए पड़े थे। पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद रानीगंज विधानसभा सीट से अपने टिकट के लिए दावेदारी कर सकते हैं।