जारी हुआ घोषणा पत्र -देंगे 10 लाख नौकरियां- किसानों की कर्जमाफी

जारी हुआ घोषणा पत्र -देंगे 10 लाख नौकरियां- किसानों की कर्जमाफी

नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से गुजरात चुनाव को लेकर जारी किए गए घोषणा पत्र में पार्टी की ओर से सरकार बनने पर 10 लाख नौकरियां देने का वायदा किया गया है। किसानों की कर्ज माफी का ऐलान करते हुए राज्य के लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की गई है।

शनिवार को कांग्रेस की ओर से गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अहमदाबाद में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया गया है। कांग्रेस ने राज्य की सत्ता में आने पर राज्य के 1000000 युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा करते हुए कहा है कि इसमें महिलाओं को 50 फ़ीसदी आरक्षण दिया जाएगा। सरकारी नौकरियों की भर्ती में भ्रष्टाचार और बार-बार पेपर लीक होने की घटनाओं को रोकने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाई जाएगी। इसके अलावा बेरोजगारों को 3000 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी घोषणा पत्र में किया गया है। कांग्रेस की ओर से घोषणा पत्र में कहा गया है कि बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई रद्द की जाएगी और फिर से आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा। कांग्रेस की ओर से जारी किए गए घोषणापत्र को रिलीज करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस हमेशा से ही अपने घोषणापत्र को महत्व देती हुई आई है। पार्टी नेता सोनिया गांधी का इस बात के लिए सख्त निर्देश रहता है कि मेनिफेस्टो को प्रायोरिटी में रखें। उन्होंने कहा है कि सांसद राहुल गांधी ने घोषणापत्र में जो वचन दिए हैं वह हर हाल में पूरे किए जाएंगे। उन्होंने रहस्योदघाटन किया कि 600000 लोगों से पूछ कर कांग्रेस का यह घोषणा पत्र बनाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top