खाप चौधरी का ऐलान- भारतीय कुश्ती संघ के लिए नहीं खेलेगी खाप की..
मेरठ। तालियान खाप के चौधरी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि भारतीय कुश्ती संघ के लिए उनके खाप की महिला पहलवान नहीं खेलेंगी। इस बाबत जारी की गई चिट्ठी के साथ खाप चौधरी ने कहा है कि मौजूदा समय में देश के भीतर कानून का राज पूरी तरह से खत्म हो चुका है।
सोमवार को तालियान खाप के चौधरी सुधीर तालियान ने एक चिट्ठी जारी करते हुए भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक्शन किए जाने की मांग को लेकर निरंतर आंदोलन किए जा रहे हैं। लेकिन सरकार महिला पहलवानों के आंदोलन के मद्देनजर आरोपी सांसद के खिलाफ कोई बड़ा कदम नहीं उठा रही है।
महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामलों में अभी तक कोई ठोस एक्शन नहीं लिए जाने से नाराज खाप चौधरी सुधीर तालियान ने ऐलान किया है कि उनकी खाप ने सरकार की अनदेखी से नाराज होकर तय किया है कि भविष्य में उनकी तालियान खाप की महिला पहलवान कभी भी भारतीय कुश्ती महासंघ के लिए किसी भी प्रतियोगिता में नहीं खेलेंगी। तालियान खाप के मुखिया सुधीर तालियान ने इस बाबत जारी की गई चिट्ठी में लिखा है कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अभी तक गिरफ्तारी नहीं किए जाने से अब यह पूरी तरह से साफ हो चला है कि देश के भीतर कानून का राज खत्म हो रहा है।
तालियान खाप के मुखिया ने चिट्ठी में यह भी लिखा है कि यौन शोषण की पीड़ित महिला पहलवानों के प्रति पुलिस प्रशासन और भारत सरकार की कर्तव्य विमुखता से भारतीय समाज पूरी तरह से भयभीत है और समाज के भीतर सरकार की कार्यवाही को लेकर गलत संदेश जा रहा है। सरकार को देखना चाहिए कि पिछले कई महीनों से महिला पहलवान यौन शोषण की शिकायत को लेकर लगातार आंदोलन कर रही है जबकि भारत में यौन शोषण के लिए पर्याप्त कानून है। परंतु बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर लिखवाने के बावजूद पीड़ित महिला पहलवानों को कार्यवाही कराने के लिए आंदोलन करते हुए धरना प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं। हालात ऐसे हो चले हैं कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही महिला पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज की गई है।