यूपी में भाजपा जिलाध्यक्षों का ऐलान- मुजफ्फरनगर में इन्हें मिली कमान

यूपी में भाजपा जिलाध्यक्षों का ऐलान- मुजफ्फरनगर में इन्हें मिली कमान

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से बहु प्रतिक्षित संगठन के जिला अध्यक्षों का ऐलान शुरू कर दिया गया है। तमाम विरोधों के बावजूद मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष अपनी कुर्सी को बचाने में कामयाब रहे हैं, जिसके चलते पार्टी नेतृत्व द्वारा पुराने जिला अध्यक्ष को एक बार फिर से जिले में भाजपा की कमान सौंपी गई है।

रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्य के 72 जनपदों में पार्टी के नए जिला अध्यक्षों का ऐलान करना शुरू कर दिया गया है।

राजधानी लखनऊ में पार्टी कार्यालय से व्हाट्सएप के माध्यम से जिलों में नए अध्यक्षों के नाम भेजे गए हैं, सभी जनपदों के बीजेपी दफ्तरों में अब नए जिला अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जा रहा है।

26 जनपदों में जबरदस्त विरोध, गुटबाजी एवं नेताओं के दबाव के चलते ऐन मौके पर जिला अध्यक्ष के ऐलान को टाल दिया गया है। इस बीच मुजफ्फरनगर में मौजूदा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी तमाम विरोधों के बावजूद अपनी कुर्सी को बचाने में कामयाब रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के गांधीनगर स्थित दफ्तर पर मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा एक बार फिर से जिले में भाजपा की कमान सुधीर सैनी को सौंपें जाने का ऐलान किया गया है। जनपद मुजफ्फरनगर में भाजपा के जिला अध्यक्ष पद पर एक बार फिर से सुधीर सैनी की नियुक्ति किए जाने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top