बड़े नेता का ऐलान- मैं PM पद का दावेदार नहीं ना ही लड़ूंगा लोकसभा चुनाव

बड़े नेता का ऐलान- मैं PM पद का दावेदार नहीं ना ही लड़ूंगा लोकसभा चुनाव

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार ने कहा है कि मैं केवल विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं प्रधानमंत्री बनने वालों की रेस में शामिल नहीं हूं, क्योंकि मैं वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगा।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ सुप्रीमो शरद पवार ने कहा है कि मेरी कोशिश है कि विपक्ष को ऐसी लीडरशिप मिले जो देश की भलाई के लिए काम करें। मैं सिर्फ विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश कर रहा हूं, मैं प्रधानमंत्री बनने वाले नेताओं की दौड़ में शामिल नहीं हूं। एनसीपी मुखिया ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों को मजबूत करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के लिए एनसीपी सुप्रीमो ने कांग्रेस के अध्यक्ष रहे राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा है कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का सफलता का सबसे अच्छा उदाहरण है। उनके बारे में लोग भले ही कुछ भी कहे लेकिन मुझे इस बात का यकीन है कि अब लोग राहुल गांधी की विचारधारा को अवश्य ही मजबूत करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top