अन्ना हजारे भेजेंगे आव्हाड को कानूनी नोटिस
अहमदनगर। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शनिवार को खुद (श्री अन्ना हजारे) के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा, शरद पवार समूह) के वरिष्ठ नेता जितेंद्र आव्हाड को कानूनी नोटिस भेजने का फैसला किया।
यूनीवार्ता से बात करते हुए हजारे के कानूनी सलाहकार एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मिलिंद पवार ने कहा कि अन्ना ने आज उन्हें अपने रालेगांव सिद्धि निवास पर बुलाया था और उनके साथ चर्चा के बाद हाल ही में सामाजिक कार्यकर्ता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए आव्हाड को कानूनी नोटिस भेजने का फैसला किया।
उन्होंने कहा कि पहले भी कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी, राकांपा नेता नवाब मलिक को नोटिस भेजा गया था, जिन्होंने बाद में माफी मांगी थी। वकील ने कहा कि श्री आव्हाड को कानूनी नोटिस भेजने का निर्णय अन्य लोगों को हजारे के खिलाफ फिर से ऐसे अपमानजनक बयान देने से रोकने के लिए लिया गया है। हजारे अपने काम के लिए विश्व स्तर पर पहचाने जाते हैं।