सांसदों से खफा PM की फटकार-बोले लाए परिवर्तन नहीं तो हो जाएगा खुद
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक में सांसदों की गैर हाजिरी पर गहरी चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुपस्थित रहने वाले सांसदों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि अगर बच्चों को कोई बात बार-बार कहीं जाए तो वह भी ऐसा नहीं करते हैं। यदि सांसद परिवर्तन नहीं ला पाते हैं तो खुद ब खुद परिवर्तन हो जाएगा।
मंगलवार को संसद के शीतकालीन सत्र से पहले हुई भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक में कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे। लेकिन संसदीय दल की बैठक में उपस्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के भीतर सांसदों की गैर हाजिरी पर चिंता जताते हुए अनुपस्थित रहने वाले सांसदों को फटकार जमकर लगाई और कहा कि अगर बच्चों को कोई बात बार-बार कहीं जाए तो वह भी ऐसा नहीं करते हैं। उन्होंने सांसदों से कहा कि कृपया परिवर्तन लाइए अन्यथा खुद-ब-खुद परिवर्तन हो जाएगा। इस दौरान 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री का सम्मान भी किया गया। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आगामी 14 दिसंबर को भाजपा के जिला अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक काशी में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया है कि आज हुई बैठक के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।