भड़के किसान- CM व LG के घर के बाहर महापंचायत का ऐलान
नई दिल्ली। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पालम 360 खाप के बैनर तले ग्रामीणों ने आर पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। पालम 360 खाप के प्रधान की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं उपराज्यपाल के आवास के बाहर महापंचायत के आयोजन का ऐलान किए जाने से पुलिस एवं प्रशासनिक हल्कों में हड़कंप मच गया है। महापंचायत में दिल्ली देहात क्षेत्र के 360 गांव के लोग शिरकत करेंगे। शनिवार को पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं उपराज्यपाल वीके सक्सेना के घर के बाहर महापंचायत का ऐलान करने के साथ अपनी मांगों की पूर्ति के लिए आर पार की लड़ाई की घोषणा की है।
सुरेंद्र सोलंकी ने आरोप लगाया है कि सरकार की ओर से व्यावहारिक नियमों को दिल्ली देहात में रहने वाले गांव वालों पर थोपा जा रहा है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली देहात के गांव के लोग हाउस टैक्स नहीं देंगे। उन्होंने कहा है कि गांव सभा की जमीन को दिल्ली विकास प्राधिकरण के सुपुर्द करना भी सरकार का दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है। उन्होंने गांव पर लाल डोरा की जमीन पर भवन उपनियम लागू करने पर भी कड़ा इतराज जताते हुए कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी के विकास में दिल्ली के गांवों के योगदान के बावजूद सरकार पर उन्हें अब झुग्गी बस्तियों में तब्दील करने में लगी हुई है।