विकास नहीं होने से नाराज गांववालों ने लगाया उपचुनाव बहिष्कार का फ्लेक्स
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के विधायक विक्रम सैनी को मिली 2 साल की सजा की वजह से हो रहे उपचुनाव का ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार करने का ऐलान किया गया है। बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के ऊपर गांव में विकास कार्य नहीं कराने का आरोप लगाया है।
दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर इस समय उपचुनाव हो रहा है और राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी समेत विपक्षी दलों के अनेक बड़े नेता मतदाताओं के ऊपर अपने उम्मीदवार के पक्ष में डोरे डालने के लिए इलाके में पहुंच रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक विक्रम सैनी को अदालत की ओर से वर्ष 2013 के दौरान जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल में हुए दंगे के सिलसिले में सुनाई गई सजा की वजह से हो रहे इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार के अलावा दर्जनभर निर्दलीय भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। खतौली विधानसभा क्षेत्र के गांव अहमदगढ़ और उसके मजरा खेड़ा चौगामा के लोगों ने अब उपचुनाव के मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया है। गांव वालों का आरोप है कि सजा पाए भाजपा एमएलए विक्रम सैनी की ओर से उनके गांव में विकास कार्य नहीं कराए गए हैं। जिसके चलते उनका गांव अनेक समस्याओं से बुरी तरह जूझ रहा है। सजा पाए विक्रम सैनी इससे पहले भी श्राजपा के टिकट पर निर्वाचित होकर 5 साल विधायक रह चुके हैं। लेकिन दोनोें की कार्यकाल में गांव के विकास की ओर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया है।