एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं देने से नाराज कांग्रेस नेता ने दिया इस्तीफा
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत महाराष्ट्र में किसी भी सीट से एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देने पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस के बड़े लीडर ने चुनाव अभियान समिति से इस्तीफा दे दिया है।
शनिवार को महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने अपनी पार्टी पर मुसलमानों को टिकट नहीं देने पर गहरी नाराजगी जताते हुए शीर्ष नेतृत्व पर आरोप लगाए हैं कि कांग्रेस पार्टी को सिर्फ मुसलमान के वोट चाहिए लेकिन वह उन्हें कैंडिडेट बनाकर चुनाव मैदान में नहीं उतारना चाहती है।
मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वह लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि विपक्षी महाविकास अघाड़ी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देकर चुनाव मैदान में नहीं उतरा है।
मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति से इस्तीफा देते हुए लिखा है कि महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में से महा विकास अघाडी संगठन ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है, जबकि पूरे महाराष्ट्र के कई मुस्लिम संगठन नेता और पार्टी कार्यकर्ता उम्मीद कर रहे थे कि कांग्रेस अल्पसंख्यक समुदाय से कम से कम एक उम्मीदवार को जरूर टिकट देगी। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ है।