और सदन में पास हो गई सरकार, हासिल किए इतने वोट- कार्यवाही स्थगित
नई दिल्ली। विधानसभा के भीतर हेमंत सोरेन सरकार विश्वास मत हासिल करने में कामयाब हो गई है। सदन के भीतर हुई वोटिंग में सरकार के सत्ता में बने रहने के पक्ष में 48 वोट पड़े हैं। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी वोटिंग में शामिल नहीं हुई और उसके विधायक वॉकआउट करते हुए सदन से बाहर चले गए। विश्वास मत हासिल करने के बाद विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
सोमवार को झारखंड विधानसभा में रखे गए प्रस्ताव के बाद सोरेन सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। सरकार के सत्ता में बने रहने अथवा नहीं बने रहने को लेकर हुई वोटिंग के दौरान सरकार के पक्ष में 48 विधायकों ने अपने वोट डाले हैं। भारतीय जनता पार्टी वोटिंग के दौरान वॉकआउट करके सदन से बाहर चली गई। विश्वास मत हासिल करने के बाद विधानसभा की कार्यवाही अध्यक्ष द्वारा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।
वोटिंग से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा के भीतर अपना विश्वास मत रखते हुए कहा कि विपक्ष इस प्रस्ताव को पूरा सुने और मैदान छोड़कर भाग नहीं जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आंदोलनकारी का बेटा हूं और भाजपा से डरने वाला नहीं हूं। मैं कभी डरा नही हूं और ना ही कभी किसी को डराऊंगा।