वाशिंग पाउडर निरमा के पोस्टर के साथ अमित शाह का स्वागत

वाशिंग पाउडर निरमा के पोस्टर के साथ अमित शाह का स्वागत

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हैदराबाद पहुंचने पर जगह जगह वाशिंग पाउडर निरमा के पोस्टर के साथ स्वागत किया गया है। निरमा वाशिंग पाउडर के इस पोस्टर में भारतीय जनता पार्टी के उन 8 नेताओं की तस्वीरें भी लगाई गई है जो कुछ दिन पहले तक अन्य दलों में हुआ करते थे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार की देर रात हैदराबाद पहुंचे हैं। जहां गृहमंत्री रविवार की सवेरे हकीमपेट में राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी यानी एनआईएसए में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 54वें स्थापना दिवस पर आयोजित की गई परेड में शामिल हुए हैं।

इस बीच हैदराबाद में जगह-जगह वाशिंग पाउडर निरमा का पोस्टर लगाकर बीआरएस नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऊपर अपना निशाना साधा है। निरमा वाशिंग पाउडर के इस पोस्टर में भारतीय जनता पार्टी के उन 8 नेताओं की तस्वीरें भी लगाई गई है जो कुछ दिनों पहले तक अन्य दलों के नेता हुआ करते थे। वाशिंग पाउडर के पोस्टर के नीचे वेलकम टू अमित शाह यानी अमित शाह का स्वागत है भी लिखा हुआ है।

तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस के नेताओं का कहना है कि विपक्ष में रहते समय जिन लोगों पर भारतीय जनता पार्टी तरह-तरह के गंभीर आरोप लगाती थी अब वह जैसे ही बीजेपी में शामिल हुए हैं तो वह साफ-सुथरे और बेदाग हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी विपक्ष के नेताओं को सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय तथा अन्य एजेंसियों के माध्यम से डराने धमकाने का काम करती है।

Next Story
epmty
epmty
Top