अमित शाह ने किया मतदान
गांधीनगर। गुजरात की कुल आठ में छह महानगरपालिकाओं के आज होने वाले चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सपरिवार अहमदाबाद के नारणपुरा में वोटिंग की।
उनके साथ उनकी पत्नी के अलावा पुत्र और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह और पुत्रवधू भी मतदान के लिए पहुंची थी।
राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार पहले 4 घंटे में यानी पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 19 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इन सभी महानगरपालिकाओं में पिछली बार सत्तारूढ़ भाजपा का क़ब्ज़ा था। मतदान में लगभग 54 लाख महिलाओं समेत कुल क़रीब 1 करोड़ 14 लाख मतदाता भाग ले सकेंगे। इसके लिए कुल 11121 बूथ बनाए गए हैं जिनमे से 1188 अति संवेदनशील तथा 2255 संवेदनशील हैं। 63 हज़ार से अधिक मतदानकर्मी और 32 हज़ार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। कुल मिलकर 2276 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमे से 577 भाजपा के, 566 मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, 91 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, 470 आम आदमी पार्टी, 353 अन्य दलों के तथा 228 निर्दलीय हैं। राज्य की सबसे बड़ी महानगरपालिका अहमदाबाद महानगरपालिका की एक सीट पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।
मतगणना 23 फरवरी को होगी। राज्य की कई नगरपालिकाओं, ज़िला पंचायतों और तालुक़ा पंचायतों में 28 फरवरी को मतदान होगा और उसकी मतगणना दो मार्च को होगी।