बोले अमित शाह- जब कश्मीर जल रहा था तो फारूक लंदन में गुलछर्रे..

बोले अमित शाह- जब कश्मीर जल रहा था तो फारूक लंदन में गुलछर्रे..
  • whatsapp
  • Telegram

श्रीनगर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा है कि आज जम्मू कश्मीर में शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया जा रहा है। 30 साल तक जम्मू कश्मीर में चले आतंकवादी को हम पाताल के भीतर दफन कर देंगे।

रविवार को जम्मू कश्मीर के दौरे पर दूसरे दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नौशेरा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि हमने जम्मू कश्मीर में फैले आतंकवादी को पाताल में दफन करने का संकल्प लिया है। इसी के चलते आज जम्मू कश्मीर के भीतर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान के साथ लहराया जा रहा है।

केंद्रीय गृहमंत्री ने रहस्योघाटन करते हुए कहा है कि 30 साल तक जम्मू कश्मीर में चले आतंकवादी के दौरान 3000 दिन जम्मू कश्मीर में कर्फ्यू रहा है। इस दौरान 40000 लोग मारे गए हैं।

लेकिन जिस समय कश्मीर आतंकवाद की आग में जलते हुए कर्फ्यू की मार को झेल रहा था तो उस समय नेशनल कांफ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला लंदन में छुट्टियां मनाते हुए गुलछर्रे उड़ा रहे थे।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा है कि फारुख अब्दुल्ला कहते हैं कि वह जम्मू कश्मीर के भीतर आर्टिकल 370 को दोबारा से वापस लाएंगे,उन्होंने फारूक अब्दुल्ला को चेताते हुए कहा है कि ऐसा किसी भी कीमत पर नहीं होगा, क्योंकि अब यहां पर बंकरों की जरूरत नहीं है और यहां पर कोई भी अब गोली चलाने की हिम्मत नहीं कर सकता है। वह इसलिए कि गोली का जवाब अब गोले से दिया जाएगा।

epmty
epmty
Top