चुनाव के बीच योगेश्वर ने उछाला विनेश के डिसक्वालीफाई होने का मुद्दा
नई दिल्ली। हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव में इलेक्शन लड़ रही विनेश फोगाट को लेकर ओलंपिक पदक विजेता एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता योगेश्वर दत्त ने रेसलर के ओलंपिक में डिस्क्वालीफाई होने का मुद्दा उछाल दिया है। योगेश्वर दत्त ने कहा है कि विनेश फोगाट को भारत को मेडल का नुकसान करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं ओलंपिक पदक विजेता रेसलर योगेश्वर दत्त ने कहा है कि विनेश फोगाट को भारत को मेडल का नुकसान करने के लिए अब देश से माफी मांगनी चाहिए।
ओलंपिक में विनेश के डिस्क्वालिफिकेशन को लेकर विनेश फोगाट पर निशाना साधने वाले योगेश्वर दत्त ने रेसलर के ऊपर देश की छवि गलत बनाने के आरोप भी लगाए हैं। बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने कहा है कि देखिए राजनीति में जाना सबकी अपनी-अपनी चॉइस है, हम बीजेपी में आए, बबीता बीजेपी में आई और विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हुई है।
परंतु देश को सच पता चलना चाहिए। विनेश का ओलंपिक में डिस्क्वालीफाई होना हो, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन हो, नई संसद के उद्घाटन के समय हिंदुस्तान की गलत छवि बनाना कहीं से भी जायज नहीं है। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेसलर विनेश फोगाटपिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हो चुकी है और मौजूदा समय में हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर इलेक्शन लड़ रही है।