खाली कुर्सियों के बीच अखिलेश यादव ने बोला केंद्र व राज्य सरकार पर हमला

खाली कुर्सियों के बीच अखिलेश यादव ने बोला केंद्र व राज्य सरकार पर हमला

सीसामऊ। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में इलेक्शन लड़ रही नसीम सोलंकी के समर्थन में वोट मांगने के लिए पहुंचे अखिलेश यादव की सभा में ज्यादातर कुर्सियां खाली पड़ी रही। खाली कुर्सियों के बीच मंच पर पहुंचे अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कलयुग में सबको उल्टापुल्टा चल रहा है।

बुधवार को अखिलेश यादव की सीसामऊ में आयोजित की गई रैली में आधे से ज्यादा कुर्सियों को खाली देखकर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी भी हैरान रह गई।

रैली में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों को बैठने हेतु 5000 कुर्सियां लगाई गई थी, लेकिन सिर्फ 2000 लोग ही इन कुर्सियों पर विराजमान हो सके।

अखिलेश यादव जब मंच पर पहुंचे तो नसीम सोलंकी की जान में जान आई और उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि आप यहां पर आए तो हमारी घबराहट कम हुई है।

इसके बाद अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कलयुग में सब कुछ उल्टा-पुल्टा चल रहा है जो बुनियादी सवाल है उनके सरकार के पास कोई जवाब नहीं है।

मंच से उतरते समय कार्यकर्ताओं में जब अखिलेश यादव से मिलने की होड मच गई तो सुरक्षा कर्मियों द्वारा हटाए जाने पर कार्यकर्ता उनके साथ भिड़ गए।

सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस वालों को बुलाया लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचे। सुरक्षा कर्मियों ने खुद कार्य कर्ताओं को धक्का देकर हटाया।

Next Story
epmty
epmty
Top