गजब- बीजेपी के मंत्री ने किया कांग्रेस के लिए प्रचार- प्रत्याशी को जीत की शुभकामनाएं
कानपुर। उत्तर प्रदेश में 18वी विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में तरह-तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं कुछ दिनों पहले तक किसी अन्य पार्टी में दिखाई देने वाले नेता आज उसके धुर विरोधी दल में शामिल होकर उसके चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ते अथवा प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन भाजपा के मंत्री ने यारी निभाते हुए दलबदल किए बगैर ही कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए वोट मांगने शुरु कर रखे हैं। देश के जाने माने हास्य कलाकार एवं उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगकर अपनी ही पार्टी को असंमज में डाल दिया है। हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने कानपुर के किदवई नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय कपूर के लिए एक वीडियो बनाकर तैयार किया है। जिसमें बीजेपी के मंत्री कांग्रेस प्रत्याशी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें इशारों ही इशारों में जीत की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
दरअसल कानपुर की किदवई नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार बनाए गए अजय कपूर ने एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देश के जाने-माने हास्य कलाकार एवं उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कांग्रेस प्रत्याशी अजय कपूर उनके 25 साल पुराने दोस्त हैं और वह कानपुर के लोकप्रिय नेता है। कांग्रेस प्रत्याशी की एक जबरदस्त पर्सनैलिटी है जो सुख दुख में सभी के साथ खड़े रहते हैं। किदवई नगर विधानसभा सीट से जो हमारे मित्र अजय कपूर हैं अगर आपको उनसे कोई काम पड़े तो वह आपसे दूर नहीं है।
अजय भैया आपसे बहुत संभावनाएं हैं आपकी सफलता के लिए शुभकामनाएं। राजू श्रीवास्तव का यह वीडियो अब तेजी के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। जाने-माने हास्य कलाकार की ओर से जारी किए गए वीडियो से अब भारतीय जनता पार्टी में भी अंदर खाने विरोध शुरू हो गया है। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि चुनाव के ऐसे मौके पर भाजपा के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री राजू श्रीवास्तव द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी की तारीफ करना ठीक नहीं है। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में किदवई नगर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के पास है और वर्ष 2022 के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है।