सुप्रीमों का आरोप- सपा प्रमुख अखिलेश कर चुके हैं विदेश भागने का बंदोबस्त

सुप्रीमों का आरोप- सपा प्रमुख अखिलेश कर चुके हैं विदेश भागने का बंदोबस्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अब विदेश भागने की तैयारी कर चुके हैं। बसपा मुखिया ने सपा प्रमुख के ऊपर अपनी पार्टी को लेकर अफवाह फैलाने का भी आरोप लगाया है।

बृहस्पतिवार को राजधानी में आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के ऊपर जोरदार पलटवार करते हुए राष्ट्रपति बनने को लेकर उनकी ओर से की गई टिप्पणी का जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अंदर खाने गठजोड़ करते हुए विधानसभा चुनाव को हिंदू-मुस्लिम का रंग दिया, जिसके परिणाम स्वरूप भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से राज्य की सत्ता में आ गई है।

बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि अब मुस्लिम समाज के साथ कमजोर वर्ग के लोगों के ऊपर जो भी जुल्म हो रहा है उसके लिए केवल सपा मुखिया ही जिम्मेदार और कसूरवार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा मुखिया अभी तक भी अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं जबकि इन्हें बचकानी और घिनौनी राजनीति बंद कर देनी चाहिए। बसपा प्रमुख ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के साथ-साथ देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देखती हैं और और बसपा के वोटर यदि एक बार फिर से पार्टी के साथ जुड़ जाएं तो यह पूरी तरह से संभव है। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति नहीं बनना चाहती हैं लेकिन समाजवादी पार्टी के लोग इस तरह की अफवाह इसलिए फैला रहे हैं ताकि राजनीति में उनका रास्ता साफ हो जाए।

बसपा मुखिया ने कहा है कि अब सपा मुखिया अखिलेश यादव को यह बात पता चल चुकी है कि वह सत्ता में नहीं आ सकते हैं इसलिए अब सपा मुखिया विदेश भागने की फिराक में है जिसका उन्होंने पहले से ही काफी बंदोबस्त कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top