विधान भवन पहुंचे BJP के सभी 9 प्रत्याशियों ने किये नामांकन- जीत निश्चित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 13 विधान परिषद सीटों के लिए 20 जून को होने वाले चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाए गए सभी 9 प्रत्याशियों ने आज अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन किए जाने से विधान भवन के बाहर भारी गहमागहमी का माहौल बना रहा। इससे पहले भाजपा के सभी 9 प्रत्याशी पार्टी के राज्य मुख्यालय पर इकट्ठा होकर विधान भवन में एक साथ नामांकन के लिए पहुंचे थे।
बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए गए सभी 9 उम्मीदवारों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्रा दयालु, जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी तथा बनवारीलाल दोहरे तथा मुकेश शर्मा नामांकन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय से विधान भवन के सेंट्रल हाल में नामांकन करने के लिए पहुंचे। पर्चा भरने वाले भाजपा के सभी नो प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन वोटों के गणित के लिहाज से सुनिश्चित है। इसी तरह 4 सीटों पर समाजवादी पार्टी भी अब आसानी से जीत जाएगी।
योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कोरोना संक्रमण की वजह से आज अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है उनके स्थान पर उनके प्रस्तावक ने उनका नामांकन पत्र दाखिल किया है। मंत्री नरेंद्र कश्यप इन दिनों वीआईपी गेस्ट हाउस में आइसोलेशन में है।