PDA चर्चा में सपा से जुड़ने का आह्वान कर वितरित किया अखिलेश का संदेश

PDA चर्चा में सपा से जुड़ने का आह्वान कर वितरित किया अखिलेश का संदेश

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिलेभर की विधानसभाओं में आयोजित की जा रही पीडीए चर्चाओं में सपा से जुड़ने का आह्वान करते हुए उपस्थित लोगों के बीच अखिलेश यादव का संदेश वितरित किया गया।


समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित किये जा रहे PDA चर्चा कार्यक्रम के छठे दिन जनपद की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर-6 के ग्राम शुक्रताल बांगर में सेक्टर प्रभारी अरुण शर्मा की ओर से नामदेव धर्मशाला में आयोजित PDA चर्चा कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत नरेंद्र आचार्य ने की और संचालन विधानसभा अध्यक्ष सादिक चौहान द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केवल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही भाजपा सरकार में जनता पर हो रहे भेदभाव व अत्याचार के विरुद्ध सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष कर रहे हैं।


उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता जनता के उत्पीड़न पर समर्पण नही, सँघर्ष का रास्ता चुनकर तानाशाह भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करते रहेंगे।

कार्यक्रम को सपा नेता कृष्णपाल सिंह पाल, रजनीश यादव, चौधरी अजय कुमार द्वारा भी सम्बोधित किया गया। इस मौके पर डॉ हनी, राशिद, प्रमोद, हिमांशु शर्मा, अमित शर्मा, राहुल शर्मा, अनुराग शर्मा, पप्पू ठाकुर, अंजार अब्बासी, सुभाष शर्मा, जुबेर अंसारी, शारिक अली, पूर्व प्रधान ज्ञान सिंह सैनी सहित अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।

14 मुजफ्फरनगर विधानसभा के सेक्टर- 10 मोहल्ला उत्तरी लद्दावाला में विधानसभा उपाध्यक्ष शफीक अहमद व बल्लू दीवान द्वारा यासीन मलिक के आवास पर आयोजित "समाजवादी पार्टी पीडीए कार्यक्रम" को सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी विधानसभा अध्यक्ष डॉ अविनाश कपिल ने संबोधित करते हुए कहा कि जनहित की आवाज उठाना ही समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की पहचान है तथा भाजपा सरकार द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


कार्यक्रम में सभासद नदीम खान महानगर सचिव दुर्गेश पाल, हाजी इस्लाम सहित अनेक कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

खतौली विधानसभा के सेक्टर -5 जानसठ में सेक्टर प्रभारी बाबर अंसारी के आवास पर आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत, विधानसभा अध्यक्ष पंडित सत्यदेव शर्मा, सपा नेता फिरोज अंसारी, गजेंद्र गुर्जर प्रधान द्वारा संबोधित करते हुए पीडीए समाज पर भाजपा सरकार में हो रहे भेदभाव अत्याचार के विरुद्ध लामबंद होने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम में सभासद तन्नू कुरैशी, सपा नेता जावेद फरीदी, डॉक्टर मुसर्रत नबी, आबिद दानिश, सानिब कुरैशी, मोहम्मद जावेद, नौशाद अंसारी, सुलेमान, महकर, जयप्रकाश आदि मौजूद रहे।

बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर- 26 में आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष बुढ़ाना अकरम खान, सपा नेता सतेंद्र पाल, जिला सचिव इकबाल कुरैशी, सपा नेता अनेश निर्वाल द्वारा संबोधित करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश वितरित किया गया।


कार्यक्रम में प्रदीप डबास, पुष्पेंद्र बालियान, जुल्फिकार कुरैशी, अभिषेक धीमान, मासूम अली, साहिब अंसारी, सलीम कुरैशी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर- नंबर 5 ग्राम दधेडू कलां में परवेज आलम एडवोकेट के आवास पर आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी सत्यवीर त्यागी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी हाथरस जसवीर वाल्मीकि द्वारा संबोधित करते हुए भाजपा सरकार में संविधान आरक्षण तथा नौकरी पर हो रहे संकट से उबरने के लिए समाजवादी पार्टी के संघर्ष में साथ आने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व प्रधान दिलशाद अंसारी भूरा, विधानसभा उपाध्यक्ष शाहिद गौड़, मुकर्रम प्रधान, रामवीर, ऋषिपाल, प्रमोद, कल्लू, सुलेमान, जमील अब्बासी, राव दिलशाद, सनव्वर सैफी सहित अनेक कार्यकर्ता तथा क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top