स्वामी की बयानबाजी के पीछे अखिलेश का हाथ- संजय निषाद

स्वामी की बयानबाजी के पीछे अखिलेश का हाथ- संजय निषाद

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के मत्स्य विकास मंत्री संजय निषाद ने शुक्रवार को कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस की निंदा कर स्वयं को अधर्मी साबित कर दिया है। वास्तविकता यह है कि समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की शह पर मौर्य अनर्गल बयानबाजी कर रहे है जिसका प्रमाण उनका पार्टी में प्रमोशन होना है।

संजय निषाद ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिये सपा को अपनाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने पवित्र रामचरितमानस की प्रासंगिकता पर सवाल उठाकर खुद को अधर्मी साबित कर दिया है। हालांकि ऐसा करने के लिये उन्हे पर्दे के पीछे से सपा अध्यक्ष प्रेरित कर रहे हैं और यह करने के लिये उनको इनाम स्वरूप राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है।

बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये उन्होने कहा कि केंद्रीय बजट में मत्स्य संपदा को बढ़ावा देने के लिये साठ हजार करोड़ का प्राविधान किया गया है। इससे मछुवारों को बहुत बड़ी मदद मिलेगी। मछुवारों को जलधारा के माध्यम से धनवान बनाया जायेगा। नयी टेक्नालाजी विकसित कर ली गयी है जो मछली का बच्चा कम समय में ही जल टैंक में कई गुना विकसित हो सकेगा।

उन्होने कहा मछुवारा नदी के किनारे रहते है इसलिये मौरंग के पट्टे इनकी निजी भूमि में इनको ही दिये जायेगे,इस प्रकार शासनादेश हो गया है। केविनेट मंत्री ने कहा कि मछुवा कल्याण परिषद में मिलने वाले बजट से मछुवारों के बच्चों को पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था करायी जायेगी। जिला खनिज कोष(डीएमएफ) में एकत्र होने वाले धन से नदी के किनारे बारातशाला व सड़के व स्कूलों का निर्माण कराया जायेगा ताकि मछुवारों को लाभ मिल सके।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top