राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण को लेकर अखिलेश का बड़ा खुलासा- बोले..
लखनऊ। अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के न्योते के इनकार को लेकर चारों तरफ परेशानियां झेल रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि अभी तक मुझे राम मंदिर समारोह के लिए आमंत्रण नहीं मिला है। जबकि मीडिया में मुझे तरह-तरह से अपमानित किया जा रहा है।
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के लिए अभी तक मुझे आमंत्रण प्राप्त नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा है कि मुझे इस बात की जानकारी मिली है कि 22 जनवरी का निमंत्रण मेरे लिए कोरियर के माध्यम से मुझे भेजा गया है। लेकिन यह कोरियर अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा है कि मीडिया के लोग ही मुझे विश्व हिंदू परिषद द्वारा भेजे गए कोरियर की रसीद उपलब्ध करवा दे। इस तरह मुझे अपमानित किया जा रहा है।
अखिलेश यादव ने कहा है कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में दिव्यांगों, बुजुर्गों एवं बच्चों के जाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जबकि दुनिया में सभी जगह बड़े भवन को बनाने में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पार्टी के राज्य मुख्यालय स्थित दफ्तर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में विवेकानंद को याद करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए यह बात कही है।