अखिलेश के 22 बड़े वादे-12वीं पास को लैपटॉप, मुफ्त वाईफाई-15 दिन में भुगतान

अखिलेश के 22 बड़े वादे-12वीं पास को लैपटॉप, मुफ्त वाईफाई-15 दिन में भुगतान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार बंद होने से चंद घंटे पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया की ओर से जारी किए गए घोषणापत्र के भीतर मतदाताओं से 22 बड़े वादे किए गए हैं। सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की पहले ही घोषणा कर चुके अखिलेश यादव ने अब हर बीपीएल परिवार को साल में दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का ऐलान किया है।

मंगलवार को समाजवादी पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय पर पार्टी के घोषणापत्र को जारी करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार बनने पर हर बीपीएल परिवार को साल में दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे। हर कृषि उत्पाद की खरीद एमएसपी पर की जाएगी। भाजपा की तरह समाजवादी पार्टी ने भी 15 दिन के भीतर किसानों से गन्ना भुगतान का वादा किया है। इसके अलावा सिंचाई के लिए भी मुफ्त बिजली देने की बात सपा के घोषणा पत्र में की गई है। समाजवादी पेंशन के अंतर्गत महिलाओं वृद्धों एवं दिव्यांगों को सालाना 18000 रूपये देने का वायदा किया गया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य में उनकी सरकार बनी तो गांवों एवं शहरों को सीसीटीवी एवं ड्रोन से निगरानी देकर सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। 12वीं पास सभी छात्रों को लैपटॉप देने का एलान भी सपा मुखिया की ओर से किया गया है। इसके अलावा हर गांव शहर में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गई है। समाजवादी पार्टी के मुखिया ने कहा है कि लड़कियों को केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। सपा की सरकार बनने पर प्रदेश में समाजवादी कैंटीन की शुरुआत करते हुए इस कैंटीन में 10 रूपये में खाना दिया जाएगा। अखिलेश यादव ने प्रत्येक जिले में मॉडल अस्पताल बनाने का भी वादा अपने घोषणा पत्र में किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top