बोले अखिलेश यादव- हारते हुए पहलवान की तरह हो रहा है भाजपा का हाल

बोले अखिलेश यादव- हारते हुए पहलवान की तरह हो रहा है भाजपा का हाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में सपा मुखिया अखिलेश यादव व रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने पहुचंकर संयुक्त प्रेसवार्ता की। अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा का हाल एक पहलवान की तरह हो चुका है क्योंकि जब पहलवान हारता है तो वह कभी काटता है तो कभी नोचता है। उन्होंने कहा कि किसान वह बात नहीं भूला है जब उन्हें रोकने के लिये कील और मोल्डर लगवाये जा रहे थे।

चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी ने स्वछ राजनीति की थी। उनके नक्शे कदम पर चलते हुए हम लोग भी किसानों व युवाओं के लिए प्रदेश में बेहतर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज हजारों में नौकरी निकलती है और जिसके लिए करोड़ों बच्चे अप्लाई करते हैं तो यह एक बहुत बड़ा रोग है और एक बहुत बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि मैं आप सब से वादा करना चाहता हूं कि हमारी सरकार जनता के आगे बल प्रयोग नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं चौधरी चरण सिंह जी ने 1977 में एक गुंडा एक्ट पास किया था। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी और मैं जितने भी हमारे साथी अन्य दल है उनकी तरफ से आपको विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश में कानून का राज होगा।

चौधरी जयंत सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की हापुड़ पापड़ के नाम से मशहूर है लेकिन बीजेपी सरकार ने इस लघु उद्योग को बढ़ाने के लिए कोई भी कार्य नहीं किया है। अगर उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो हम लघु उद्योगों को बढ़ाने के लिए सार्थक कदम उठाएंगे तो वही अखिलेश यादव ने सरकार के मुख्य सचिव पर निशाना साधते कहा कि जैसे ही हमने कहा कि ओल्ड पेंशन बहाल की जाएगी तो मुख्य सचिव ने कहा कि न्यू पेंशन ही ठीक है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव इस बात को कैसे कह सकते हैं क्या इलेक्शन कमिशन को इस पर संज्ञान नहीं लेना चाहिए क्योंकि यह कोई पॉलिटिकल पार्टी नहीं है यह सरकार के मुख्य सचिव है।

300 यूनिट बिजली फ्री देने के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया 6 लाख करोड़ के बजट में से 300 यूनिट बिजली अगर फ्री दी जाए तो इसको करना कोई मुश्किल काम नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को बताना चाहिए कि तुम्हारी सरकार केंद्र में दो बार जनता ने बनवाई है तो आपने उत्तर प्रदेश की बिजली का कोटा क्यों नहीं बढ़ाया। जब हमने 300 यूनिट बिजली फ्री देने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि हम बिजली बिल आधा कर देंगे। अगर आज यह बिजली बिल आधा कर सकते हैं तो साढे 4 साल इन्होंने पूरा बिल लिया है। उन्होंने कहा कि क्या उत्तर प्रदेश की जनता को वह पैसा वापस किया जाएगा।

अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया कि योगी जी कल हापुड के गढ़मुक्तेश्वर में आए थे और 2 दिन बाद धौलाना विधानसभा में दोबारा आने वाले हैं क्या उन्हें जनपद से इतना प्यार है तो उन्होंने जवाब दिया उन्हें हापुड से प्यार नहीं है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी हापुड़ जनपद में शून्य होने जा रही है। उन्होंने कहा जब प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने मुकदमे वापस ले सकते हैं तो किसानों व छात्रों पर हुए झूठे मुकदमे भी वापस होने ही चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक पहलवान जब हारने लगता है, तब वह काटता है, नोचता है तो यही हाल उत्तर प्रदेश में भाजपा का हो रहा है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसान भारतीय जनता पार्टी से खुश नहीं है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उनको दुख और तकलीफ दी है। किसानी को संकट में डाला है और गाजीपुर बॉर्डर का नाम लिए बिना कहा कि यही जब बगल में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं थे। तब भारतीय जनता पार्टी की सरकार सड़कों पर कील लगवा रही थी और सड़क पर मोल्डर भी लगवा रही थी। उन्होंने कहा कि जब किसान डीजल भरवाने पेट्रोल पंप पर जाता था तो उनके ऊपर मुकदमा लिखे जा रहे थे लेकिन मुझे खुशी इस बात की है कि किसानों की एकजुटता के आगे सरकार को झुकना पड़ा और तीनों कृषि कानूनो को वापस लेने पड़ा।

Next Story
epmty
epmty
Top