सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अब अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अब अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार की रात लगभग 2:00 बजे के करीब उनके घर में चोरी के इरादे से घुसे चोर ने उन पर चाकू से हमला कर किया दिया था, जिसके बाद बॉलीवुड सितारों की सुरक्षा को लेकर विपक्ष लगातार भाजपा पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। अब इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर निशाना साधा है।

गौरतबल है कि बुधवार देर रात लगभग 2:00 बजे के करीब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा के 12 मंजिला अपार्टमेंट में एक अज्ञात व्यक्ति ने चोरी के इरादे से घुसकर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर चाकू से हमला कर दिया था। बताया जाता है कि चोर का सबसे पहले उनके घर की केयरटेकर से सामना हुआ। इसके बाद सैफ अली खान बीच में आ गए। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर उस चोर ने 6 बार चाकू से वार किया, जिसमें वह घायल हो गए। उसके बाद तुरंत सैफ अली खान को मुंबई के बांद्रा में स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले के दौरान सैफ अली खान को गंभीर चोटे भी आई और उनकी सर्जरी के दौरान उनके शरीर से 3 इंच की नुकीली चीज भी निकल गई। हमले के दौरान सैफ अली खान को गले, पीठ, सर , हाथ में गंभीर चोटे आई है।


सर्जरी होने के बाद फिलहाल सैफ अली खान खतरे से बाहर है, लेकिन इस घटना के बाद से ही विपक्ष लगातार भाजपा पर हमलावर रुख अपनाएं हुए हैं। मुंबई में सेलिब्रिटीज की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष कह रहा है, जब मुंबई में सेलिब्रिटीज ही सुरक्षित नहीं तो आमजन क्या सुरक्षित होंगे? इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक पोस्ट शेयर कर सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा - लोकप्रिय फ़िल्म स्टार सैफ़ अली ख़ान की सेहतमंदी की दुआओं के साथ सरकार से आग्रह कि कलाकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।


आपको बता दें कि इनसे पहले गुरुवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा की डबल इंजन सरकार पर हमला बोला था, उन्होंने कहा था कि आज सुबह मैंने एक दिल दहला देने वाली खबर सनी, यह बेहद चिंताजनक बात है। इतने बड़े एक्टर सैफ अली खान पर इतने सुरक्षित इलाके में रहने के बाद भी घर में घुसकर कोई चोर चाकू से हमला कर दे, यह महाराष्ट्र के राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा था कि अगर मुंबई में घर के अंदर सेलिब्रिटी भी सुरक्षित नहीं तो फिर आम जनता का क्या होगा? अभी तक सैफ अली खान पर हुए हमले की गुत्थी तो नहीं सुलझी है, लेकिन पुलिस के छानबीन लगातार जारी है।


Next Story
epmty
epmty
Top