हाउस अरेस्ट के बाद घर से बाहर निकले अखिलेश यादव बैठे धरने पर
लखनऊ। कल लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में किसानों के साथ हुए विवाद के मामले में तूल पकड़ता जा रहा है।
इस घटना पर कल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान कर दिया था कि वह आज सुबह लखीमपुर खीरी जाकर किसानों से उनका हाल जानेंगे । इस सूचना पर आज सुबह ही लखनऊ में अखिलेश यादव के घर के बाहर पुलिस और आरएएफ का सख़्त पहरा लगाते हुए उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया । इस सूचना पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अखिलेश यादव के घर के बाहर इकट्ठे हो गए हैं।
सुबह 9.15 मिनट पर अखिलेश यादव अपने घर से अपनी गाड़ी से निकले तो पुलिस के पहरे के बीच वो निकल नहीं पाए। काफी मशक्क्त के बाद जब उनका काफिला आगे नहीं बढ़ पाया तो अखिलेश यादव अपने आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गए है।
हालात ऐसे बन गए हैं कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। पुलिस का सीधा सीधा स्पष्ट मत है कि अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी के लिए निकलने नहीं दिया जाएगा। पुलिस ने अखिलेश यादव के घर के बाहर सख्त पहरा लगाया हुआ है। चारों तरफ गाड़ियां लगाकर निकलने का रास्ता बंद कर दिया गया है।