साइकिल छोड़ रथ पर सवार होंगे अखिलेश- निकालेंगे लोक जागरण यात्रा

साइकिल छोड़ रथ पर सवार होंगे अखिलेश- निकालेंगे लोक जागरण यात्रा

लखनऊ। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में उतरने से पहले समाजवादी पार्टी लोगों को पार्टी से जोड़ने की तैयारी में जुट गई है। पार्टी सुप्रीमो साइकिल छोड़कर रथ पर सवार होते हुए लोक जागरण यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। यह यात्रा हर लोकसभा सीट पर होने वाले यात्रा कैडर प्रशिक्षण शिविर के बाद होगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोक जागरण यात्रा निकालने जा रहे हैं। अपने पिता दिवंगत मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल में कभी साइकिल पर सवार होकर उत्तर प्रदेश में अपनी यात्रा निकालने वाले अखिलेश यादव इस बार रथ पर सवार होकर यह लोग जागरण यात्रा निकालेंगे।


लोक जागरण यात्रा लखीमपुर खीरी से धौराहरा तक का सफर तय करेगी। समाजवादी रथ के माध्यम से पार्टी मुखिया अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी से धौरहरा तक लोक जागरण यात्रा निकालेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी अभियान का आगाज करने का इरादा समाजवादी पार्टी की ओर से खीरी से आरंभ करने का बनाया गया है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का खीरी में प्रशिक्षण शिविर शुरू हो चुका है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री शिवपाल यादव समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इससे पहले सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर खीरी पहुंचे अखिलेश यादव ने सबसे पहले पार्टी के नेताओं एवं पदाधिकारियों के घर पर जाकर उनसे मुलाकात की है। अखिलेश यादव ने इस दौरान ऐलान किया है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से फैलाए जा रहे झूठ के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों एवं लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी का प्रशिक्षण शिविर चलाया जाएगा। इसकी शुरुआत की भी जनपद से की जा चुकी है।

Next Story
epmty
epmty
Top