अखिलेश ने ठोंकी छाती- बोले जब भी यूपी में होंगे उपचुनाव- बीजेपी को..
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छाती ठोक कर कहा है कि जब भी उत्तर प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव होंगे तो इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी को हराकर दिखाया जाएगा।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव की ओर से बड़ा दावा करते हुए कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में जब भी इलेक्शन कमिशन की ओर से विधानसभा के उपचुनाव कराए जाएंगे तो इलेक्शन में समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को हराकर दिखाएंगी।
अखिलेश यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी अफसर के माध्यम से इलेक्शन जीतना चाहती है, इसलिए अधिकारियों को हटाने, अफसरों की पोस्टिंग करने और अपनी मर्जी से उनकी पोस्टिंग सरकार की ओर से यही सोचकर की जा रही है। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी इस बाबत इलेक्शन कमीशन से शिकायत करेगी।